15 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, 27 मोबाइल फोन के साथ ये भी बरामद

अपराध
Spread the love

देवघर। देवघर साइबर थाना की पुलिस ने गुरुवार को 15 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना की पुलिस ने देवघर जिला के करौं थाना क्षेत्र के दिगबाद, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के करहैया, पथरौल थाना क्षेत्र के करैयाटांड़ और कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर, तेतरिया और बांधडीह गांव से 15 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 27 मोबाइल, 36 सिम कार्ड, 15 एटीएम कार्ड, 4 पासबुक, 4 चेकबुक व 1 लैपटॉप बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों में 26 वर्षीय अनुज मंडल, 19 वर्षीय उदित दास, 38 वर्षीय किशोर दास, 25 वर्षीय कमलेश दास, 22 वर्षीय रोहित दास, 25 वर्षीय चंदन दास, 19 वर्षीय नंदलाल कुमार, 26 वर्षीय पवन मंडल, 19 वर्षीय मुकेश मंडल, 22 वर्षीय भारत मंडल, 24 वर्षीय अभिमन्यु मंडल, 30 वर्षीय रुपेश मंडल, 25 वर्षीय तुलसी मंडल, 23 वर्षीय नंदलाल मंडल और 22 वर्षीय नित्यानंद दास का नाम शामिल है।