प्रेम-प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आपत्तिजनक हालत में देख भड़का आक्रोश

अपराध बिहार
Spread the love

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना के पानापुर ओपी के खरिका गांव में प्रेम-प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पानापुर के राजेश कुमार के रूप में हुई है।

घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। तनाव भांप एहतियातन काफी संख्या में पुलिस फोर्स को इलाके में तैनात कर दिया गया है। बताया गया कि युवक को युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में युवती के घरवालों ने पकड़ लिया था। कहा जा रहा है कि राजेश शादी में वीडियोग्राफी का काम करता था।

युवक के पीड़ित स्वजनों का कहना है कि करीब डेढ़ साल से खरिका इलाके की एक युवती से राजेश का प्रेम प्रसंग चल रहा था। कहा कि रात में युवती ने उसे कॉल कर बुलाया। इसके बाद दोनों को आपत्तिजनक हालत में युवती के स्वजन ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद हाथ-पैर बांधकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

युवक के स्वजन का आरोप है कि युवती के स्वजनों ने उसे साजिश के तहत बुलाकर ले गए और मार डाला। डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है। मामले की जांच कर कार्रवाई चल रही है। बता दें कि जिले में एक सप्ताह के भीतर प्रेम-प्रसंग में पीट-पीटकर हत्या की दूसरी वारदात है।