
मुजफ्फरपुर। कैंसर का नाम सुनते ही आम आदमी सिहर जाता है। महंगे शहर में इसके इलाज का खर्च उठाना साधारण बात नहीं है।
इसे देखते हुए सरकार ने टाटा मेमोरियल सेंटर से समझौता कर मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच परिसर में कैंसर अस्पताल बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है। एसके मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को 15 एकड़ जमीन दी गई है। यहां होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में कैंप अस्पताल बनाकर कैंसर की ओपीडी और कीमोथेरेपी शुरू कर दी गई है।
करीब 300 करोड़ रुपये की लागत वाले कैंसर हॉस्पिटल में न सिर्फ कैंसर पीड़ितों का इलाज होगा, बल्कि यहां यूजी, पीजी, नर्सिंग की पढ़ाई के साथ कैंसर पर रिसर्च भी होगा। अगले साल से कैंसर के महंगे इलाज के लिए इलाके के लोगों को शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाके में इस बीमारी के फैलाव की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर यहां यह अस्पताल बनाया जा रहा है।