दुखद खबर ये है कि दुनियाभर में नाम कमाने वाला सबसे ऊंचा घोड़ा बिग जेक नहीं रहा। ये घोड़ा कई मायनों में खास था। बिग जेक की ऊंचाई लगभग 6 फीट 10 इंच थी। उसका वजन 1,136 किलोग्राम था। यानी कि एक टन से भी कहीं अधिक वजनी। जेक का वजन किसी कार के बराबर ही था।
बिग जेक की मौत यूनाइटेड स्टेट्स के विसकॉनसिन में हुई और वो 20 साल का था। बिग जेक बेलजियन नस्ल का घोड़ा था और वो जेरी गिलबर्ट और उनकी पत्नी वेलिसिया गिलबर्ट के साथ फार्म में रहता था।
यहां बता दें कि बिग जेक की मौत करीब दो हफ्ते पहले ही हो गई थी, लेकिन वेलिसिया ने उसकी मौत की तारीख नहीं बताई। उनका कहना है कि जेक का जाना उनके लिए किसी बड़े सदमे जैसा है और हम उसे सिर्फ किसी खास तारीख के दिन याद रखना नहीं चाहते।
जेक को 2010 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से वर्ल्ड्स टॉलेस्ट लिविंग हॉर्स का दर्जा दिया गया था। जिस समय बिग जेक ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, उस वक्त वो सिर्फ 9 साल का ही था।