वैक्सीन की कमी के कारण ‘जहां बूथ, वहां वैक्सीनेशन’ अभियान बंद

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। वैक्सीन की सप्लाई कम होने से केजरीवाल का अभियान ‘जहां बूथ, वहां वैक्सीनेशन’ फिलहाल बंद कर दिया गया है। केजरीवाल सरकार की ओर से वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करने वाली आप प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि वैक्सीन की सप्लाई कम पड़ने की वजह से ऐसा हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कोविशील्ड का स्टॉक समाप्त हो गया है। यह अभियान दिल्ली के हर वार्ड में चलता है। शनिवार को चले अभियान के दौरान टीके की सभी डोज समाप्त हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AAP प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार इस बारे में लगातार केंद्र से आग्रह कर रहा है कि वैक्सीन की सप्लाई जारी रखी जाए, ताकि राजधानी में रहने वाले सभी लोगों को कोरोना का टीका दिया जा सके। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जून महीने में ‘जहां बूथ, वहां वैक्सीनेशन’ अभियान की शुरुआत की थी।