हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले में रविवार दोपहर तेंदुए ने एक घर में घुसकर ज़बरदस्त कोहराम मचाया था। रविवार को सांडी कस्बे के नवाबगंज के मकान में तेंदुआ घुसा था और सुनील वाजपेयी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।
तेंदुए के हमले से घायल सुनील के भाई शिव कुमार वाजपेयी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे ईदगाह के पीछे के बाग में आम के पेड़ से झूलता हुआ मिला। एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के बड़े भाई पर कल तेंदुए ने हमला कर उनको घायल कर दिया था, इसी को लेकर शिव ने इतने आहत हुए कि आत्महत्या कर ली। डीएफओ ने बताया कि तेंदुआ पकड़ने के लिए लखनऊ से विशेषज्ञों की टीम ट्रैंकुलाइजर गन के साथ आ रही है।