प्रशांत अंबष्ठ
रांची। झारंखड के कल्याण मंत्री चंपई सोरेन बुधवार को ललपनिया पहुंचे। दौरे के क्रम में लुगू बुरू घंटाबाड़ी धोरोम गाढ़ स्थल में पूजा पाठकर कोरोना काल में राज्यवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि कोरोना कुछ कम हुआ तो विभाग के अधिकारियों के साथ लुगू बुरू घंटाबाड़ी धोरोम गाढ़ पहुंचा, ताकि इसका विकास किया जाये। उन्होंने कहा कि लुगू बुरू घंटाबाड़ी धोरोम गाढ़ को संताली संस्कृतिक और सभ्यता के अनुरूप विश्व पटल पर पर्यटन के क्षेत्र में पहचान मिलेगा। पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सारेन के कार्यकाल में पांच करोड़ रुपये विकास के लिए दिये गये थे। वर्तमान में 10 करोड़ रुपये फंड देने की घोषणा की।
इस राशि से पर्यटक और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्क, स्टेज, तोरण द्वार, आकर्षक लाइटिंग, सीढ़ी, आदिवासी से जुडी लाइब्रेरी, चहारदीवारी, स्टील की बैरीकेडिंग, रोपवे लगाने का काम होगा। उक्त कार्य की प्रारूप महासेन वाइट कंपनी द्वारा तैयार किया जा रहा है। पहले से भी कुछ कार्य किये गये हैं। मुख्यमंत्री हेमत सोरेन भी लुगू बुरू घंटा बाड़ी धोरोम गाढ़ के विकास के लिये कृत संकल्पित हैं। उन्होंने बोकारो में पिछडा वर्ग आवासीय विद्यालय निर्माण कराने की घोषणा करते हुये बोकारो के उपविकास आयुक्त से जमीन तलाशने की बात कही। सभी माझी थान को सजाने की बात कही।
इस दौरान गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री द्वारा लुगू बुरू घंटाबाड़ी को एतिहासिक स्थल बनाने में योगदान पर संताल समाज काफी गर्वांवित महसूस कर रहा है। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष बबुली सोरेन व सचिव लोबिन मुर्मू ने स्वागत किया।
इस मौके पर भवन निर्माण के मुख्य सचिव संजय सिंह, उपविकास आयुक्त, टीवीएनएल के प्रबध निदेशक अनिल कुमार शर्मा के अलावा बीडीओ कपिल कुमार, टीटीपीएस के डीजीएम अशोक प्रसाद, सीओ अनुराग टोपनो, सुखदेव महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लुगू मांझी, मिथलेश किस्कू, सचिन कुमार महतो, तुलसी महतो, प्रभात कुमार, मितोन सोरेन, श्याम देव सोरेन, अनिल कुमार हंसदा, सुरेंद्र टुडू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।