यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने कुरान से 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका दी थी। वसीम रिज़वी की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने 12 अप्रैल को खारिज कर दिया था और 50 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया था।
लेकिन उन्होंने अब पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि रिजवी जुर्माना कब जमा करेंगे। इस पर उनके वकील ने कहा कि रिजवी ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। वो इस बारे में नहीं जानते कि जुर्माना कब जमा करेंगे। रिज़वी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट को अपने 12 अप्रैल के आदेश पर पुनर्विचार करना चाहिए, क्योंकि कोर्ट ने बहुत महत्वपूर्ण तथ्यों को नजरअंदाज कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को ‘तुच्छ याचिका’ करार दिया था। जबकि रिज़वी का कहना था कि कुरान की 26 आयत आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली हैं।