UP चुनाव के दौरान अकाउंट से 10 लाख से ज्यादा निकालने वालों पर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अकाउंट से ज्यादा नगदी रकम निकालने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई हो सकती है। यह कार्रवाई आयकर विभाग के द्वारा किया जाएगा।

दरअसल, खातों से ज्यादा नगदी निकालने वाले खाताधारकों की एक सूची तैयार हो गई है। भदोही, मिर्जापुर, नारस, गाजीपुर और बलिया के करीब 600 खाताधारकों की भी सूची बनाई गई है। खास बात यह है कि इनमें 200 खाताधारक सिर्फ गाजीपुर के हैं। वहीं, इन सभी के ऊपर जल्द ही आयकर विभाग का डंडा चलने वाला है।

जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों से मिली सूची के आधार पर आयकर विभाग की टीम ने इसकी पड़ताल शुरू कर दी है। अब आयकर विभाग इन 600 खाताधारकों के बैंक खाते खंगाल रहा है। दरअसल, आचार संहिता के दौरान 10 लाख रुपये से ज्यादा नगदी निकालने वालों की सूची तैयार की गई है।

कहा जा रहा है कि 10 लाख से ज्यादा रकम निकालने वालों ने विभिन्न दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी, व्यापारी-उद्यमी भी शामिल हैं। वहीं, खातों में पिछले वर्षों में रुपयों के लेन-देन का रिकॉर्ड की जांचा भी की जा रही है।