हरिद्वार। कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने इस साल कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया है।कांवड़ यात्रा को रद्द करने को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी। सोमवार को भारतीय चिकित्सा संघ की उत्तराखंड इकाई ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चिट्ठी लिखकर कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर इस साल कांवड़ यात्रा को रद्द करने का आग्रह किया था।
एक पत्र में महामारी की तीसरी लहर को लेकर चिकित्सा विशेषज्ञों की चेतावनी की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान दिलाते हुए, आईएमए के राज्य सचिव अमित खन्ना ने उनसे कांवड़ा यात्रा के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं देने का आग्रह किया गया था। बता दें, एक पखवाड़े चलने वाली यात्रा श्रावण महीने की शुरुआत करीब 2 जुलाई से आरंभ होकर और अगस्त के पहले हफ्ते तक चलने वाली थी, पिछले साल कोरोना वायरस की पहली लहर की वजह से यात्रा को रद्द कर दिया गया था।