विदेशी लहजे में अंग्रेजी बोलकर युवतियों को ठगता था सातवीं फेल, अब चढ़ा पुलिस के हत्ते

अन्य राज्य अपराध
Spread the love

बंगलूरु। बंगलूरु में नारकोटिक्स सेल पुलिस ने एक 33 साल की उम्र के सातवीं फेल शख्स सिद्धार्थ को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मैट्रिमोनी वेबसाइट पर कई पढ़ी लिखी युवतियों को शादी का झांसा देकर लाखों रुपए ठगे। पुलिस को जाँच में उसके अकाउंट में अब तक 60 लाख रुपए हासिल हुए हैं, जबकि अभी उसके अकाउंट की जाँच और बाकी है।

दिलचस्प बात तो ये हैं कि सातवीं फेल आरोपी अंग्रेजी, स्पेनिश सहित कुल 7 भाषाएं बोलता है और उसकी अंग्रेजी बोलने का लहजा ऐसा है कि सुनने वाले को यकीन हो जाए कि ये व्यक्ति विदेश में रह रहा है। मैट्रीमोनी वेबसाइट पर आरोपी खुद को मैसूर राजघराने का सदस्य बताता था। इस दौरान वो कभी भी कैमरे पर बातचीत नहीं करता था। युवती के झांसे में आने के बाद वह किसी बहाने से पैसे की मांग करने लगता। युवतियां उसे पैसे ट्रांसफर कर देती, और जिसके बाद वह गायब हो जाता।

इस मामले में शिकार युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जाँच के बाद पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक के बायले कुप्पे के पास के गांव से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तिब्बतियों के लिए बने कैम्प के लोगों के संपर्क में आकर उसने अंग्रेजी और स्पेनिश सीखी थी, जिसका इस्तेमाल वो ठगने के लिए कर रहा था।