IIT-कानपुर का अनोखा कमाल, बोतल में डाली ज़िंदगी, ख़ासियत जान सब हैरान

उत्तर प्रदेश देश मुख्य समाचार
Spread the love

कानपुर। कोरोना की दूसरी लहर में इस बार ऑक्सीजन की कमी ने लोगों को काफी दिक्कत में डाला है। कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

इसी समस्या को देखते हुए आईआईटी कानपुर ने ‘स्वासा’ ऑक्सीराइज बनाया है। यह शरीर के आक्सीजन लेवल को बढ़ाता है। यह एक बोतलनुमा उपकरण है। जिसे कहीं भी बड़े आराम से ले जाया जा सकता है और इमरजेंसी में ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। इसे आईआईटी कानपुर इंक्यूबेशन सेंटर में बनाया गया है। यह पोर्टेबल ऑक्सीजन कैनेस्टर है। आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र और ई स्पिन नैनोटेक के निदेशक डॉ. संदीप पाटिल ने बताया कि, “देश में कोरोना संकट को देखते हुए ई स्पिन नैनोटेक ने श्वासा ऑक्सीराइज बनाया है। यह बॉडी के अंदर के ऑक्सीजन को बढ़ाता है, यह मेडिकल इमरजेन्सी में काफी कारगर साबित हो सकता है।

लेकिन अति गंभीर मामले में इसका प्रयोग नहीं हो सकता है। अचानक से यदि किसी का ऑक्सीजन लेवल कम होने लगता है, तो यह अस्पताल ले जाने में काफी सहायक हो सकता है। “