डीयू में यूजी, पीजी और एमफिल का ऑनलाइन होगा एडमिशन, जानें अंतिम तारीख

देश नई दिल्ली शिक्षा
Spread the love

रांची। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने बताया कि कोरोना काल में छात्रों का एडमिशन ऑनलाइन होगा। यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन 2 अगस्त से 31 अगस्त तक होंगे। डीयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो पीसी जोशी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पीजी रजिस्ट्रेशन 26 जुलाई से 21 अगस्त तक होगा।

एमफिल के लिए रजिस्ट्रेशन 26 जुलाई से 21 अगस्त तक होगा। ईसीए, स्पोर्ट्स दाखिला डॉक्यूमेंट के आधार पर एडमिशन लिया जाएगा। लास्ट 4 साल के कोई बेस्ट 3 डॉक्यूमेंट के आधार पर स्पोर्ट्स, ईसीए दाखिले के लिए मेरिट तैयार की जाएगी।  पीजी में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी NTA प्रवेश परीक्षा कराएगी। जो बहुविकल्पीय प्रश्न वाले होंगे। पेपर तैयार है, जल्द एनटीए से डाटा मिल जाएंगे। इस बार पहले के मुकाबले सेंटर बढ़ाये गए हैं। कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। 

प्रो. पीसी जोशी ने कहा कि स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों को एक पंजीकरण फॉर्म भरना होगा, लेकिन एक से अधिक कार्यक्रमों का विकल्प चुनने पर अलग पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। अंडर-ग्रेजुएट मेरिट-आधारित कार्यक्रमों में प्रवेश पिछले साल के अनुसार कट-ऑफ पर आधारित होगा।