अमन साहू गिरोह के दो सदस्य ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में हथियार बरामद

अपराध
Spread the love

रांची। राजधानी रांची पुलिस ने गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की हैं।

गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद शाहरुख और आकाश राय उर्फ मोनू शामिल हैं। इन अपराधियों के पास से पांच पिस्टल, 127 जिंदा गोली, एक पिस्तौल और अमन साहू गिरोह का 15 पीस पर्चा बरामद हुआ है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को नामकुम थाने में बताया कि रांची के एसएसपी और लातेहार के एसपी की गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में अमन साहू गिरोह के सक्रिय सदस्य मोहम्मद शाहरुख और आकाश राय को गिरफ्तार किया गया, जबकि गिरोह का एक सदस्य कुंदन कुमार गिरि भागने में सफल रहा।

एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में लातेहार पुलिस की टीम भी शामिल थी। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि शहर के कुछ लोगों की हत्या कर दहशत फैलाना और लेवी वसूलना इनका उद्देश्य था।