झगड़े से परेशान भतीजे ने बनाया खौफनाक प्लान, दिया इस तरह अंजाम

अपराध नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली की द्वारका जिला पुलिस ने पालम एक्सटेशन इलाके में हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में उसके भतीजे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी ने खुलासा किया है कि अकसर होने वाले झगड़े से परेशान होकर उसने हत्या की साजिश रची।

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी से डिलीवरी ब्वॉय की से लूट के मामले को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से पिस्टल, कारतूस और डिलीवरी ब्वॉय से लूटी गई बाइक बरामद की है। जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरिजन बस्ती, पालम एक्सटेंशन निवासी राजवीर 27, पालम गांव निवासी अभिषेक 19 और गोयला डेयरी निवासी ललित 24 के रूप में हुई है। 27 जुलाई की सुबह पुलिस को हरिजन बस्ती निवासी अजीत सिंह 63 की गोली मारकर हत्या किए जाने की जानकारी मिली। राजवीर ने पूछताछ में बताया कि अकसर उसके परिवार का ताऊ के परिवार से झगड़ा होता था।

झगड़े के लिए वह ताऊ के बेटे विनोद को जिम्मेदार मानता था। झगड़े के बाद उसने अपने दोस्तों के साथ विनोद की हत्या की साजिश रची। तड़के जब वह ताऊ के घर पहुंचा। विनोद घर के भीतर सो रहा था। जबकि उसका ताऊ घर के बाहर चारपाई पर सोया हुआ था। बदला लेने के लिए आरोपी ताऊ अजीत को गोली मारकर फरार हो गया।