डोर टू डोर कैंपेन से ट्रैफिक पुलिस ने वसूला 1 करोड़ रुपये जुर्माना

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बकाया ट्रैफिक जुर्माना राशि वसूलने के लिए पिछले दो हफ्ते डोर टू डोर अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने पिछले दो हफ्ते में 1 करोड़ रुपये की राशि वसूल की है।

असल में मुंबई ट्रैफिक पुलिस से जुड़ा जुर्माना वाहन चालकों पर लंबे वक्त से पेंडिंग था। इस स्थिति में भुगतान हासिल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को डोर टू डोर कैंपेन शुरू करना पड़ा। इस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस के दो कांस्टेबल बॉडी कैमरा के साथ निकले। लोगों के घर पहुंच कर टीम ने जुर्माने का भुगतान करने को कहा। एक अधिकारी ने कहा कि उनका मकसद उन 25 हजार लोगों तक पहुंचना है, जिन पर अभी 120 करोड़ ट्रैफिक जुर्माना बकाया है।

बता दें कि इससे पहले नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिसकर्मी घटनास्थल पर ही जुर्माना ले लेते थे। लेकिन अब जुर्माने का चालान सीधे घर जाता है, इससे पुलिस को जुर्माना राशि वसूलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।