देवघर। झारखंड में वज्रपात की घटनाएं लगातार होती है। इससे आये दिन जानमाल की हानि भी होती है। इसके मद्देनजर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। लोगों को वज्रपात को लेकर जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है। इसके मद्देनजर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को वज्रपात सुरक्षा जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि वज्रपात के साथ खराब मौसम को देखते हुए सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। वज्रपात और खराब मौसम होने पर प्रयास करें कि अपने घरों मे ही सुरक्षित रहें। सबसे महत्वपूर्ण अपने परिवार के साथ दूसरों को इन विषयों पर जागरूक और सुरक्षित करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
इन बातों का रखें ख्याल
■ जब घर के भीतर हो तब बिजली से संचालित उपकरण से दूर रहें। तार वाले टेलीफोन का उपयोग नहीं करें। खिड़की, दरवाजा, बरामद, व छत से दूर रहें। ऐसी वस्तुएं जो बिजली की सुचालक है, उन से दूर रहें।
■ धातु से बने पाइप, नल, वाशबेसिन के संपर्क से दूर रहे। कपड़े सुखाने के लिए तार का प्रयोग नहीं कर जूट या सूत की रस्सी का प्रयोग करें।
■ जब आप घर से बाहर हो तब ऊंचे वृक्ष के नीचे नहीं रहे। ऊंचे इमारत वाले क्षेत्र में आश्रय नहीं लें। समूह में खड़े नहीं रहे। पक्के मकान में आश्रय लेना बेहतर है।
■ सफर के दौरान अपने वाहन में ही बने रहे। मजबूत छत वाले वाहन में रहे। खुली छत वाले वाहन में सवारी नहीं करें। बाहर रहने पर धातु से बनी वस्तुओं का उपयोग नहीं करें। बाइक बिजली या टेलीफोन के खंभे, तार की बाड़, मशीन से दूर रहें।
■ तालाब व जलाशयों से दूर रहें। यदि आप पानी के भीतर हैं या किसी नाव में है तो तुरंत बाहर आ जाए। बारिश में धातु के डंडे वाले छाते का प्रयोग नहीं करें।