सेकेंड सिटिंग टिकट के लिए शुरू हुआ अतिरिक्त आरक्षण काउंटर

झारखंड
Spread the love

रांची। यात्रियों की सुविधा के लिए कोरोना काल में कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए ट्रेनों के जनरल डिब्बों में सेकेंड सिटिंग (2एस) टिकटों के आरक्षण की सुविधा दी गई है। इन टिकटों को यात्री आरक्षण कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेबसाइट से आरक्षित कराते रहे हैं।

देखा जाता रहा है कि अनेक यात्री अंतिम समय में ट्रेन के आने के पूर्व टिकट आरक्षण के लिए स्टेशन पर आते हैं। पूर्व में ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए रांची स्टेशन के अनारक्षित टिकट कार्यालय के सामने सेकेंड सिटिंग (2एस) के आरक्षण के लिए एक काउंटर की व्यवस्था की गई थी।

इस व्यवस्था को जारी रखते हुए और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक और काउंटर 8 जुलाई, 2021 से मुख्य स्टेशन बिल्डिंग स्थित अनारक्षित टिकट कार्यालय के सामने प्रारम्भ कर दिया गया है। अब यात्री आरक्षण कार्यालय के अतिरिक्त मुख्य स्टेशन बिल्डिंग में भी ये टिकट प्राप्त कर सकेंगे।