गोमिया विधायक की अनुशंसा पर इन 12 योजनाओं की मिली मंजूरी

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने प्राथमिकता के आधार पर गोमिया प्रखंड में 12 योजनाओं की अनुशंसा की है। इस पर जिला प्रशासन ने स्वीकृति दे दी है। विधायक ने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा पानी, बिजली, चापाकल, कुआं, पुल पुलिया, शौचालय, विवाह मंडप एवं अन्य विकास की योजनाएं प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर उतारी जाएगी।

इन योजनाओं को मिली मंजूरी

गोमिया प्रखंड के महली बांध बाबूराम टोला के रामचंद्र यादव के घर से बोकारो नदी छठ घाट तक पीसीसी पथ एवं गार्डवाल का निर्माण।

बांध बस्ती सामुदायिक भवन यादव टोला से कथारा गोमिया मुख्य पथ तक पीसीसी एवं गार्डवाल निर्माण।

गोमिया पंचायत के गोमिया थाना चौक से कोठीटांड तक 1.25 किलोमीटर पीसीसी पथ का निर्माण।

स्वांग 1/बी मार्केट मेन रोड में बॉबी दुकान से मनोज मंडल के होटल तक 1500 फीट स्लैब सहित नाली निर्माण।

स्वांग में अजीत टेंट हाउस से खुदगड़ा नई बस्ती तक 1.5 किलोमीटर पीसीसी पथ का निर्माण।

स्वांग उतरी पंचायत में भुइया टोली एवं गरीब दुकान के बीच विवाह मंडप का निर्माण।

ग्राम पंचायत स्वांग उत्तरी में कब्रिस्तान से लेकर कोनार नदी तक पीसीसी पथ निर्माण।

ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत में ग्राम ससबेडा आईईएल मार्केट के पास टंकी सहित सामुदायिक शौचालय का निर्माण।

सरहचिया पंचायत के झिरकी यादव टोला में टंकी सहित सामुदायिक शौचालय का निर्माण।

गोरखवर से बोकारो नदी हजारी पटवा बस्ती तक 1.2 किलोमीटर पीसीसी पथ का निर्माण।