देश के 63 जिलों में नहीं है एक भी ब्लड बैंक, केंद्र सरकार ने संसद में दी जानकारी

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि देश में कुल 3,500 लाइसेंस प्राप्त ब्लड बैंक हैं, लेकिन 63 जिले ऐसे भी हैं, जहां एक भी ब्लड बैंक मौजूद नहीं हैं।

देश के हर जिले में एक ब्लड बैंक स्थापित किए जाने को लेकर उठाए गए या प्रस्तावित कदमों की जानकारी देते हुए मांडविया ने कहा कि नेशनल ब्लड बैंक पॉलिसी के मुताबिक, हर जिले में एक ब्लड बैंक जरूरी है, जबकि इससे भी बचना है कि शहरी और अर्ध शहरी इलाकों में ही ना भरमार हो। पॉलिसी में ट्रांसफ्यूजन सर्विस के लिए हब और स्पोक रुख की वकालत की गई है। हब में जहां खून को एकत्रित और प्रोसेस किया जाता है जबकि इन्हें स्पोक्स के जरिए वितरित किया जाता है।

ये छोटे ब्लड बैंक या ब्लड स्टोरेज सेंटर होते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने संसद को लिखित जवाब में बताया, ”देश में 63 जिले बिना किसी ब्लड बैंक के हैं।”