जेसीआइ के मोबाइल वैक्सीनेशन कैंप में लाबेद गांव के युवाओं को लगा टीका

झारखंड
Spread the love

रांची। जि‍ला प्रशासन के सहयोग से जेसीआइ रांची ने गोद लिए लाबेद गांव में मोबाइल वैक्‍सीनेशन कैंप लगाया। इसमें 100 से अधिक युवाओं का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए सरकारी गाइडलाइन के अनुसार तैयारी की गयी थी। संस्था ने अभी तक जि‍ला प्रशासन के सहयोग से 100 से भी अधिक गांव के लोगों का टीकाकरण कराया है।

इस अवसर पर जेसीआइ रांची के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने नर्स, कर्मचारी और ग्रामीणों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन कोरोना के विरुद्ध शंखनाद है।

जेसीआइ रांची सदर अस्पताल परिसर में कोरोना का इलाज करा रहे लोगों के परिजन एवं जरूरतमंदों के बीच भोजन पैकेट (पुनीत आहार) का वितरण पिछले दो महीने से कर रहा है। अभी तक 18,000 से भी ज्यादा भोजन पैकेट का वितरण किया जा चुका है।

वैक्‍सीनेशन कार्यक्रम में संजय शर्मा, अंकित माहेश्वरी, प्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक मोदी और राहुल टिबड़ेवाल ने किया।