
जमशेदपुर। कोरोना काल खत्मब होने के बाद वेंडिंग जोन का स्वरूप बदल जाएगा। इसका नाईट स्ट्रीट फूड मार्केट के रूप में विस्ताेर किया जाएगा। उपायुक्त सूरज कुमार ने शहर में वेंडिंग जोन निर्माण को लेकर साकची बाजार एवं जुबली पार्क के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि हमारी कोशिश है कि शहर में वेंडिग जोन बनाकर बेतरतीब तरीके से सड़क किनारे दुकान लगाए लोगों को उचित जगह देते हुए चीजों को व्यवस्थित की जाए।
इससे लोगों को साफ-स्वच्छ जगह पर खानपान का आनंद लेने के साथ-साथ परिवार सहित सुंदर वातावरण में भी समय व्यतीत करने का अनुभव मिलेगा। उन्होने बताया कि फिलहाल जुबली पार्क और बसंत सिनेमा के पास दो वेंडिंग जोन बनाने का कार्य टाटा स्टील कर रही है। वेंडिंग जोन बन जाने से एक तरफ जहां सड़कों के अतिक्रमण से निजात मिलेगा, वहीं दूसरी ओर लोग एक ही जगह अलग-अलग तरह के खाने का स्वाद ले सकेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि जमशेदपुर में स्ट्रीट फूड का कल्चर है। दूसरे महानगरों की तरह यहां भी नाईट कल्चर को प्रमोट करेंगे। उन्होने अगले 3 महीनों में वेंडिंग जोन का निर्माण पूरा होने की बात कही। उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा खत्म हो जाने के बाद वेंडिग जोन को नाईट स्ट्रीट फूड मार्केट के रूप में विस्तार दिया जाएगा।
जिला उपायुक्त ने कहा कि कोलकाता एवं अन्य महानगरों की तर्ज पर बनाये जाने वाले वेंडिग जोन में परिवार सहित आकर लोग नाईट कल्चर का लुत्फ उठा सकेंगे। यहां सारी सुविधाएं होंगी। साथ ही वेंडिंग जोन के जुबली पार्क के पास होने के कारण ज्यादा से ज्यादा संख्या में भी लोग यहां आएंगे। इस मौके पर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी तथा टाटा स्टील कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे।