प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। वाहन चालक की सूझबूझ से गलत हाथों में जाने से तीन युवती बच गई। घर की माली हालत खराब रहने के कारण तलाश में तीनों घर से भाग गई। हजारीबाग में भटक रही थी। सबों को उज्ज्वला होम में सुरक्षित रखा गया था। मामला बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत साडम पश्चिमी पंचायत के केवल टोला का है।
जानकारी के अनुसार काल्पनिक नाम रानी कुमारी (16 वर्ष), सोनाली कुमारी (15 वर्ष), जयंती कुमारी (18 वर्ष) तीन दिन पूर्व अपने घर से बिना किसी को बताए भाग गयी। काफी खोजबीन करने के बाद परिजनों को उनका पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने मुखिया से संपर्क किया। पूरी बात जानने के बाद मुखिया शोभा देवी ने स्थानीय थाना प्रभारी आशीष खाखा को इसकी जानकारी दी।
थाना प्रभारी ने इस संबंधित में लिखित शिकायत करने की बात कही। फिर परिजनों ने थाना को लिखित शिकायत दी गई। उसी दौरान हजारीबाग सदर थाना से गोमिया थाना क्षेत्र के साडम केवल टोला की तीन युवतियों को भटकते हुए पाए जाने की सूचना दी गई। यह भी बताया गया कि उन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षित उज्ज्वला होम में रखा गया है।
सूचना पाते ही साडम पश्चिमी की मुखिया और युवती के परिजन शुक्रवार की देर रात हजारीबाग पहुंचे। मुफस्सिल थाना प्रभारी से मिले। थाना प्रभारी ने औपचारिक प्रक्रिया पूरी करते हुए उज्व्। ला होम से उन युवतियों को लेकर परिजनों को सौंप दिया।
मालूम हो कि उक्त युवतियां नौकरी की तलाश में हजारीबाग में भटक रही थी। तभी एक वाहन चालक से मुलाकात हुई। उसे स्टेशन छोड़ने का आग्रह किया। उक्त युवतियों को स्टेशन नहीं ले जाकर स्थानीय मुखिया के पास ले गया। इसके बाद उन युवतियों को थाना की मदद से उज्ज्वला होम में सुरक्षित रखा गया था। बता दें कि परिवार की दयनीय स्थिति है। आर्थिक तंगी की वजह से युवतियां पैसे कमाने के लालच में घर से भागी थी।