चालू हुआ टाटा का चाय पैकेजिंग प्लांट, 700 लोगों को मिलेगा रोजगार

अन्य राज्य देश बिज़नेस
Spread the love

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन किया

ओडिशा। टाटा स्टील स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (टीएसएसईजेड) द्वारा गोपालपुर औद्योगिक पार्क में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपी) का नया चाय पैकेजिंग प्लांट स्‍थापित किया गया है। इसका उद्घाटन ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को किया। 16 एकड़ में फैले इस प्लांट की स्थापना 100 करोड़ रुपये की लागत से की गई है।  इस 100 करोड़ में आधारभूत संरचना पर टीएसएसईजेड ने निवेश किया है, जबकि टीसीपी ने मशीनरियों पर निवेश किया है। टीसीपी एक उपभोक्ता उत्पाद कंपनी है, जो टाटा समूह के प्रमुख खाद्य व पेय हितों को एक छतरी के नीचे जोड़ती है। दूसरी ओर, टीएसएसईजेड ओडिशा के गंजाम जिले में स्थित गोपालपुर औद्योगिक पार्क का डेवलपर है।

नये प्लांट ने अपना परीक्षण उत्पादन पूरा कर लिया है। यह टीसीपी उत्पादों के लिए सबसे बड़ा चाय पैकिंग प्लांट होने जा रहा है, जो 2024-25 तक प्रति वर्ष लगभग 60 मिलियन किलोग्राम का उत्पादन करेगा। इस प्रोजेक्ट से पहले वर्ष में 250 लोगों और 2024-25 तक 700 लोगों के लिए प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार पैदा होगा। वर्टीकल स्टोरेज स्पेस और चक्रवाती प्रभावों को कम करने की विशिष्टताओं के साथ एक एकीकृत उत्पादन डिजाइन और भंडारण सुविधाएं इस प्लांट की खास बाते हैं। प्लांट में परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक पैकिंग मशीनरी ‘आईओटी’ क्षमताओं से लैस है। इसमें टीसीपी के सस्टनेबिलिटी एजेंडा के अनुरूप 350 किलोवाट की क्षमता वाली एक सौर ऊर्जा इकाई भी है।

उद्घाटन कार्यक्रम में दिव्य शंकर मिश्रा, उद्योग राज्य मंत्री, ओडिशा, वीके पांडियन, मुख्यमंत्री के निजी सचिव सह सचिव ‘5टी’, हेमंत शर्मा, प्रधान सचिव, उद्योग विभाग, ओडिशा, विजय अमृता कुलांगे, कलेक्टर सह जिला मजिस्ट्रेट, गंजाम, टीवी नरेंद्रन, सीईओ व मैनेजिंग डायरेक्टर, टाटा स्टील, चाणक्य चौधरी, चेयरमैन, टाटा स्टील स्पेशल इकोनॉमिक जोन, सुनील डिसूजा, सीईओ व एमडी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, प्रशांत मलिक, मैनेजिंग डायरेक्टर, टीएसएसईजेड, सुखजीत सिंह मल्होत्रा, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, टीसीपी, देवाशीष जेना, चीफ रेसीडेंस ऑफिसर, टाटा स्टील और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

वर्चुअल मोड पर प्लांट का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि टाटा ओडिशा के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वे शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास पहल में ओडिशा सरकार के साथ भागीदारी कर सामाजिक विकास को उत्प्रेरित करने में भी आगे आए हैं। कोविड महामारी के दौरान मेडिकल ऑक्सीजन, पीएसए, प्लांट्स और महत्वपूर्ण सामानों की व्यवस्था करने व जुटाने में राज्य सरकार की सहायता के लिए टाटा समूह को धन्यवाद दिया।

सीईओ व मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण है, क्योंकि टाटा समूह के एक अन्य सदस्य के रूप में टीसीपी ओडिशा में अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन शुरू कर रहा है। प्रमुख निवेशक के रूप में टाटा स्टील ने पहले गोपालपुर औद्योगिक पार्क के अंदर 55,000 टीपीए फेरो क्रोम प्लांट स्थापित किया था। ओडिशा में कई स्थानों पर हमारा निवेश राज्य के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और इसके विकास की कहानी में हमारे दृढ़ विश्वास को प्रदर्शित करता है।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के सीईओ व एमडी सुनील डिसूजा ने कहा, “यह प्लांट टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए आपूर्ति श्रृंखला की क्षमताओं को बढ़ाने की योजना का एक अभिन्न अंग है। यह एक अत्याधुनिक इकाई है, जो टाटा कंज्यूमर के लिए सबसे बड़ा चाय पैकिंग प्लांट है। हमारे आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क में एक प्रमुख हब होगा। इसे हमारे सस्टेनेबिलिटी एजेंडे के अनुरूप ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग को ध्यान में रख कर भी बनाया गया है।”

इस अवसर पर चाणक्य चौधरी, चेयरमैन, टाटा स्टील स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने कहा, “हमें खुशी है कि प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स कनेक्टिविटी, रेडी इन्वायर्नमेंटल क्लियरेंस और क्लियर लैंड टाइटल के साथ गोपालपुर इंडस्ट्रियल पार्क अपनी स्थापना के बाद से छोटी-अवधि में तेजी से भारत के पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में उभर रहा है। इंडस्ट्रियल पार्क में हमारे पास पहले से ही कुछ मूल्यवान ग्राहक हैं और हम ज्यादा से ज्यादा निवेशकों के आगे आने की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो इस क्षेत्र की औद्योगिक प्रगति को और गति प्रदान करेंगे।”