उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में उस वक्त ग्रामीण भयभीत हो गए, जब भी एक ही घर में एक साथ 40 सांप और सांप के 90 अंडे मिले। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना स्नेक रेस्क्यू टीम को दी।
कई घंटों के रेस्क्यू के बाद सभी सांपों को पकड़ा गया। पूरा मामला संतकबीरनगर जनपद के पड़रहा गांव का है। वन विभाग की टीम को उन्हें पकड़ने में घंटों लग गए। इस गांव में इतनी तादाद में सांप निकलने की सूचना पर आस-पास के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के विजय यादव के घर में तीन दिनों से एक-एक करके सांप निकल रहे थे।
अचानक ज्यादा सांप निकलने लगे तो घर में अफरा-तफरी मच गई और विजय यादव ने आनन-फानन में स्नेक टीम को जानकारी दी। इसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने एक-एक कर सांपों को पकड़ना शुरू किया।