
रांची। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन से भेंट की। इस दौरान सलमान ने झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियों के बारे में जाना।
श्री खुर्शीद ने कोरोना काल में अब तक किये गये कार्यों की भी सराहना की। साथ ही सरकार कार्यों के जरिये आमजनों की उम्मीदों पर कैसे खरा उतरे इस पर भी चर्चा हुई। मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री आलमगीर आलम, डॉ रामेश्वर उरांव आदि मौजूद रहे।