नई दिल्ली। अच्छी खबर यह है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने रेलवे के गैर-राजपत्रित कर्मचारियों के लिए 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे करीब 11.56 लाख नॉन गजेटेड रेलवे कर्मचारियों को फायदा होगा। इधर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कहा कि आज कैबिनेट बैठक में दो विभागों को लेकर निर्णय हुये। सालों से प्रोडक्टिविटी लिंक बोनस रेलवे के नॉन गजेटेड कर्मचारियों को मिलता है।
कैबिनेट बैठक में निर्णय किया गया है कि इस साल भी 78 दिन का बोनस रेलवे के नॉन गजेटेड कर्मचारियों को दिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ‘पीएम मित्र योजना’ लॉन्च होगी, जो टेक्सटाइल और गारमेंट के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान देगी। इससे लाखों लोगों को रोज़गार मिलेगा। इसमें 5 साल में 4445 करोड़ रुपये का खर्च होगा।