नीतीश कैबिनेट की बैठक में सहनी नहीं होंगे शामिल, कर चुके हैं इस्तीफे का एलान

बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में सियासी उठा पटक के बीच अफसरशाही का मुद्दा भी तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है।

नीतीश कैबिनेट के मंत्री मदन सहनी अफसरशाही के खिलाफ इस्तीफे का एलान कर चुके हैं और अब मदन सहनी ने साफ कर दिया है कि वह मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा है कि कैबिनेट की मीटिंग में भी वह शामिल नहीं हो सकते हैं।

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी अपने विभाग में अफसरों की मनमानी के खिलाफ लगातार बोलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने साफ कर दिया है बिहार में अधिकारी किसी की नहीं सुनते हैं, यही कारण है कि वह जनता की सेवा नहीं कर पा रहे हैं।

मदन सहनी ने कहा कि आज शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में वे शामिल नहीं होंगे, वह क्षेत्र में आए हुए हैं। यहां बता दें कि शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मंत्री परिषद की बैठक में सभी मंत्रियों को वर्चुअल माध्यम से जुड़ना है।

मंत्री मदन सहनी ने अफसरशाही के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिसके बाद नीतीश सरकार कटघरे में आ गई है। ऐसे में आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक पर सबकी नजरें जमी हुई हैं। हालांकि मदन सहनी ने साफ कर दिया है कि वह इस बैठक में शामिल नहीं हो सकते हैं।