राहत : एक माह में बन जाएगी किस्को-रिचुघुटा पथ की अधूरी पुलिया, अक्‍टूबर में होगा हैंडओवर

झारखंड
Spread the love

  • काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों पर दर्ज होगा एफआईआर

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिले के लोगों के लिए राहत की खबर। किस्को-रिचुघुटा मार्ग में अधूरी पड़ी पुलिया 24 जुलाई से बनने लगेगी। उपायुक्‍त दिलीप कुमार टोप्‍पो ने ठेकेदारों को अभियान एसपी से समन्वय बनाकर काम शुरू करने का निर्देश दिया है। एक महीने में इसे पूरा करने का निर्देश दिया है। अक्‍टूबर में रोड को हैंडओवर करने का आदेश दिया है।

उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने किस्को-रिचुघुटा पथ में आठ आरसीसी पुलिया के निर्माण कार्य को लेकर आवश्यक बैठक की। इसमें अभियान एसपी, डीएसपी मुख्यालय,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पथ प्रमंडल के अभियंता और योजना के संवेदक मौजूद थे।

इसमें उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि किस्को-रिचुघुटा मार्ग में अधूरी पड़ी 8 आरसीसी पुलिया का निर्माण कार्य अभियान एसपी से समन्वय बनाकर 24 जुलाई से शुरू करें। निर्माण कार्य की सामग्री, मशीन व मैटेरियल संबंधित जगह पर गिराकर कार्य चालू करें। एक माह के भीतर इन सभी लंबित 8 पुलिया निर्माण का कार्य पूर्ण करें। इसके बाद अक्टूबर में पथ के कालीकरण का कार्य पूर्ण कर हैंडओवर करें।

संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि अगर उक्त तिथि तक कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो संबंधित संवेदक पर एफआईआर करने की कार्रवाई प्रारंभ की जाय। बैठक में संवेदक द्वारा आश्वस्त किया गया कि 24 जुलाई तक सभी सामग्री गिरा दी जायेगी। पुलिस विभाग से समन्वय बनाते हुए कार्य प्रारंभ कर एक माह में आरसीसी पुलिया पूर्ण कर लिया जायेगा।