पंजाब कांग्रेस में सुलह : प्रदेश अध्यक्ष होंगे सिद्धू, सीएम बने रहेंगे कैप्टन

Uncategorized
Spread the love

पंजाब। पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से छिड़ी रार के खत्म होने के संकेत हैं। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने को तैयार हो गई है।

कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सुलह का फॉर्मूला तैयार हो गया है। इसके तहत राज्य में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का पद अब नवोजत सिंह सिद्धू को मिलेगा जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री बने रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह जानकारी हरीश रावत ने दी है। हरीश रावत पंजाब कलह को सुलझाने के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्य हैं। दो प्रदेश कार्यकारी भी बनाए जा सकते हैं। इनमें से एक हिंदू सवर्ण और एक दलित समुदाय से होगा।

हरीश रावत ने कहा कि अमरिंदर और सिद्धू ने यह माना है कि उनका साथ रहना जरूरी है। पिछले दिनों सिद्धू की ओर से किए गए ट्वीट्स को लेकर रावत ने कहा कि उनका अंदाज-ए-बयां ही कुछ ऐसा है कि तारीफ भी आलोचना लगती है।