इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम से जुड़ेंगे पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव

खेल
Spread the love

नई दिल्ली। 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड गई भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद से टीम मुश्किल में पड़ गई थी।

लेकिन, अब BCCI ने इन चोटिल खिलाड़ियों के लिए टीम को विकल्प मुहैया करा दिए हैं। जी हां, श्रीलंका दौरे पर गए पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। बता दें, इंग्लैंड दौरे पर गए शुभमन गिल चोटिल हो गए थे। इसके अलावा सेलेक्ट काउंटी इलेवन के लिए अभ्यास मैच में खेलते समय आवेश खान और वाशिंग्टन सुंदर भी चोटिल हो गए थे। तीनों ही दौरे से बाहर हो चुके हैं। BCCI ने कोरोना संक्रमित हुए ऋषभ पंत के बारे में भी जानकारी दी है और बताया है कि पंत दो बार आरटी-पीसीआर टेस्ट में निगेटिव पाए जा चुके हैं।

जबकि गेंदबाजी कोच भरत अरुण, विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और ओपनिंग बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन भी अपना सेल्फ आइसोलेशन समाप्त कर टीम से जुड़ चुके हैं। भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी।