प्रयागराज। कोरोना ने लोगों की जीवनशैली ही नहीं बल्कि धार्मिक अनुष्ठान और कर्मकांड के तरीके भी बदल दिए हैं। इसकी एक झलक प्रयागराज में यमुना नदी के किनारे स्थित प्रचीन मनकामेश्वर मंदिर में भी देखने को मिली।
पूजा अर्चना के बाद अब नारियल के प्रसाद के पौधे श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में बांटे जा रहे हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी ब्रह्मचारी श्री धरानंद का कहना है कि कोरोना में जिस तरीके से ऑक्सीजन की किल्लत सामने आई है। उससे एक बार फिर साफ हो गया है कि ऑक्सीजन को बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। इसी के मद्देनजर मंदिर में प्रसाद के रूप में आने वाले श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन वाले पौधे दिये जा रहे हैं।