यूपी के 32 ज़िलों में हो रही बारिश, इन 9 शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश मौसम
Spread the love

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। कई जिलों में तेज तो कई जगह रिमझिम पानी गिरा। प्रदेश में 291 नावें और 126 मेडिकल टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगाई गई हैं। 9 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में हो रही है बारिश

मुरादाबाद, रामपुर, संभल, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, संतकबीर नगर, बस्ती, गोरखपुर, बलिया, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, अमेठी, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर में बारिश हुई।

9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

लखीमपुर खीरी,बिजनौर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर और प्रयागराज के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2.4 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 9.6 मिमी के सापेक्ष 25 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2021 से अब तक 183.3 मिमी औसत वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 238.5 मिमी के सापेक्ष 76 प्रतिशत है।