पटना पुलिस ने वरदात को अंजाम देने से पहले ही तीन बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। राजधानी पटना में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में जुटी हुई है।

इसी क्रम में पटना सिटी के आलमगंज थाना की पुलिस ने एनएमसीएच पुल के पास से बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किये गये हैं। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एनएमसीएच पुल के पास हथियार बंद अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार समेत तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के निवासी हैं। वही पुलिस गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।