बीएसएनएल झारखंड परिमंडल में कोविड वैक्सीनेशन का आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड दूरसंचार परिमंडल मे झारखंड परिमंडल के प्रांगण में कोविड वैक्सीन लगाने के लिए झारखंड सरकार के सहयोग से बीएसएनएल कर्मियों एवं उनके परिवार के लिए दूसरी वार विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उदघाटन मुख्य महाप्रबंधक केके सिंह और दूरसंचार महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीतू सिंह ने किया।

इस कैंप में 18+ एवं 45+ के 140 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन का दिया गया। इस कैंप के आयोजन में उपमंडल अभियंता (ईबी) पंकज कुमार दास की अहम भूमिका रही। इनके राज्य सरकार के साथ अच्छे तालमेल के कारण ही यह संभव हो पाया है।

बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक केके सिंह और दूरसंचार महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीतू सिंह ने कर्मियों के लिए वैक्सीनेशन का आयोजन करने के लिए झारखंड सरकार का आभार जताया।