नई दिल्ली। स्मार्टफोन वीडियोग्राफी को नए स्तर तक ले जाते हुए OPPO ने आज बहुप्रतीक्षित रेनो सीरीज के लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी ने Reno6 Pro 5G और Reno6 5G कोs Enco X ट्रू वायरलेस नॉइस कैंसिलिंग ईयरफोंस के साथ नए ब्लू कलर वेरिएंट में बाजार में उतारा है। 5G सुपरफोन Reno6 Pro 5G Mainline retailers एवं Flipkart पर 39,990 रुपये में उपलब्ध है। इसी तरह Reno6 5G फ्लिपकार्ट पर 29,990 रुपये में मिल रहा है।
OPPO की Reno सीरीज को उद्योग जगत में पहली बोर बोकेह फ्लेयर पोर्टेट वीडियो, उद्योग जगत के अग्रणी रेनो ग्लो डिज़ाइन और एआई हाईलाईट वीडियो के साथ पेश किया गया है। यह उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अलावा Reno सीरीज पावरफुल चिपसेट-Reno6 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 और Reno6 5G में मीडियोटेक डाइमेंसिटी 900 से पावर्ड है। भारत का पहला स्मार्टफोन है, जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट के साथ आता है।
OPPO की Reno 6 सीरीज में कई अन्य शानदान फीचर्स भी पेश किए गए हैं। 65W SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग, Color OS 11.3 और स्लिम डिजाइन उपभोक्ता को बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं। यह पोर्टेट में सिनेमेटिक बोकेह फ्लेयर इफेक्ट के साथ प्रोफेशन ग्रेड वीडियो अनुभव प्रदान करता है।
Reno6 Pro 5G, 12GB + 256GB (RAM+ROM) में 39,990 रुपये में Flipkart एवं सभी Mainline retailers पर उपलब्ध होगा। वहीं Reno6 5G] 8GB + 128GB(RAM+ROM) में 29,990 रुपये की कीमत पर Flipkart पर उपलब्ध होगा। उपभोक्ता 20 जुलाई, 2021 से ये दोनों फोन खरीद सकते हैं।
नई OPPO Reno6 सीरीज आकर्षक स्कीम्स एवं ऑफर्स के साथ उपलब्ध है। 30 जुलाई तक एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक एवं कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड, ईएमआई लेनदेन पर 4000 रुपये तक का कैशबैक। उपभोक्ता पेटीएम से भुगतान करने पर 15 फीसदी इंसटेट कैशबैक पा सकते हैं। पहली बार बजाज फिनसर्व से खरीदने वाले उपभेाक्ताओं के लिए 4000 रुपये का कैशबैक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ वन ईएमआई कैशबैक की सुविधा उपलब्ध है। इतना ही नहीं जीरो डाउन पेमेंट स्कीम और लोंग टेन्योर ईएमआई स्कीम भी सभी अग्रणी फाइनेंसर्स पर उपलब्ध हैं।
30 जुलाई, 2021 तक खरीद पर 3000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस। साथ ही ओप्पो के लॉयल उपभोक्ताओं के लिए 180 दिनों के लिए एप्लीकेबल कम्प्लीट डैमेज प्रोटेक्शन, ओप्पो के लॉयल उपभोक्ताओं के लिए 80 फीसदी अश्योर्ड पेबैक के साथ ओप्पो की प्रीमियम सर्विसेज। उपभोक्ता 1000 रुपये के Flipkart सुपरकॉयन्स भी पा सकते हैं, जिन्हें रीडीम किया जा सकता है।