कोरोना काल में बेहतर सेवा के लिए सम्मानि‍त किये गये पदाधिकारी

झारखंड
Spread the love

एसडीएम ने कहा, कर्तव्‍य पालन में कोताही नहीं करनी चाहिए

योगेश कुमार पांडेय

गिरि‍डीह। कोरोना काल में बेहतर सेवा के लिए खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकारियों को नागरिक मंच ने सम्‍मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन झारखंडधाम में मंगलवार को किया गया। समारोह में खोरीमहुआ के एसडीएम धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कर्तव्‍य पालन में कोताही नहीं करना चाहिए। फर्ज के लिए कुछ भी करने की इच्छाशक्ति रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना हर नागरिक का फर्ज है। हम नहीं संभले तो तीसरी लहर तय है।

सम्मान समारोह में पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, जमुआ बीडीओ अशोक कुमार साव, हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय, परसन ओपी प्रभारी अभिषेक रंजन को कोविड काल में बेहतर सेवा के लिए स्‍मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में नागरिक मंच के अध्यक्ष सुधीर द्विवेदी, उपाध्यक्ष मनोज पंडा, सचिव सुभाष पंडा, महासचिव परमेश्वर यादव, कोषाध्यक्ष अनुज वर्मा, प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष नरेश पंडा, अध्यक्ष कृष्णदेव पंडा सहित परमेश्वर यादव, प्रदीप सिंह, दशरथ वर्मा, सुरेश वर्मा, आशुतोष वर्मा, बजरंग लाल राणा, सूर्यकांत वर्मा, विवेकानंद सिन्हा, राजेश वर्मा, विवेक कुमार, अवधेश सिंह, सुमन वर्मा, रामानंद सिंह, कैलाश साव, वकील विश्वकर्मा, किशोर पंडा, नकुल पंडा, संपूर्णानंद प्रसाद, रजनीश पाण्डेय, कमलेश राम पप्पू, आनंद यादव गुड्डू सहित कई लोग थे।