रांची। सीसीएल के जन आरोग्य केन्द्र की ओर से 17 अप्रैल, 2023 को रांची के गागी बस्ती पंचायत भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें नि:शुल्क रेसपिरेटरी (सांस की तकलीफ) सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई।
गागी बस्ती में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 181 लोगों की विशेषकर हिमोग्लोबीन, ब्लड शुगर, बीपी, सांस की तकलीफ इत्यादि की नि:शुल्क जांच की गई। चिकित्सीय सलाह दी गई।
सीएमडी पीएम प्रसाद के मार्गनिर्देशन में सीसीएल अपने कर्मचारियों के साथ-साथ समाज के हर वर्ग के लिए चिकित्सा सेवा मुहैया कराता है। इसके लिए नियमित रूप से इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता है। इसमें नि:शुल्क जीवन रक्षक दवाओं का वितरण भी किया जाता है।
शिविर के सफल आयोजन में सीएमएस डॉ सुमन सिंह, डॉ अरूणा हेंब्रोम, डॉ अनिता होरो, डॉ रजनी कुजूर, डॉ प्रियंका झा, डॉ दिव्या, डॉ विशाल सावले, डॉ केपी निराला, मुन्ना कुमार सिंह, कमलेश पंडित, हरमन खलको एवं अन्य का योगदान रहा।