पटना। बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को सिकंदराबाद से आये कपड़े के पार्सल में हुए ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार किये गये तीन संदिग्धों को लेकर एनआइए की टीम राजधानी पटना पहुंची। कड़ी सुरक्षा के बीच एनआइए के अधिकारी संदिग्ध आतंकी इमरान मल्लिक, कफील और नासिर खान को लेकर दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचे।
बता दें कि सात दिनों का रिमांड खत्म होने के बाद शुक्रवार को तीनों को एनआइए की विशेष अदालत में पेश किया गया। इधर पेशी के बाद एनआइए के वकील मनोज कुमार ने बताया कि इमरान मल्लिक व नासिर खान को 16 जुलाई तक रिमांड पर भेजा गया है। मनोज कुमार ने यह भी बताया कि कपिल को रिमांड पर लिया गया है। सलीम की तबीयत खराब है, इसिलए उसका इलाज चल रहा है। मनोज कुमार ने यह बताया कि रिमांड पर लेने के बाद आगे की कार्रवाई एनआइए करेगी।