SHO की विदाई पर किया नागिन डांस, पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश
Spread the love

यूपी के बस्ती जिले में गौर थाने पर बृहस्पतिवार को प्रमुख पद प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान जमकर हंगामा हुआ था। इस दौरान लापरवाही में लिप्त पाए गए एसएचओ को एसपी ने लाइन हाजिर करने के आदेश दिए थे।

जिसके बाद थाने में धूमधाम से एसएचओ की फेयरवेल का आयोजन हुआ। जिसमे पुलिसकर्मियों ने जमकर ठुमके लगाए। सभी ने एसएचओ को कंधे पर बैठकर घुमाया। वीडियो जब वायरल हुआ तो एसपी ने तत्काल प्रभाव से सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, ब्‍लॉक प्रमुख पद प्रत्‍याशियों के नामांकन के दौरान बस्‍ती में जमकर हंगामा हुआ था। कई स्‍थानों पर पुलिसकर्मियों के सामने ही जमकर मारपीट भी हुई। इसी दौरान कुछ लोग गौर ब्‍लॉक का गेट ढकेलकर अंदर घुस गए। गुरुवार की देर शाम एसपी आशीष श्रीवास्तव ने शांति व्यवस्था कायम न रख पाने के आरोप में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था।

जिसके बाद पुलिस कर्मियों SHO के लिए ने विदाई समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में बैंड बाजा की धुन पर पुलिसवाले जमकर थिरके। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में थाने के सिपाही और दारोगा वर्दी में जुलूस निकालकर जयकारा और डांस करते दिखे। जब वायरल वीडियो हुआ तो मामले का संज्ञान लेते हुए जिले के एसपी ने पांच पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया