काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए मुस्लिम पक्ष देगी 1700 फीट ज़मीन

उत्तर प्रदेश
Spread the love

वाराणसी। काशी विश्वनाश मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के बीच एक बड़ी पहल हुई है। पक्ष ने हिंदू पक्ष को एक सौगात दी है। मुस्लिम पक्षकारों ने मंदिर प्रशासन को ज्ञानवापी मस्जिद से सटी जमीन देने का फैसला किया है।

इस फैसले के बाद अब काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए 1700 फीट जमीन मिल जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस जमीन पर कंट्रोल रूम बना था। बदले में मंदिर प्रशासन ने मुस्लिम पक्ष को 1000 फीट जमीन देने का फैसला किया है। फिलहाल ज्ञानवापी मस्जिद का मसला वाराणसी कोर्ट में विचाराधीन है। मस्जिद काफी समय से विवादित रही है। हिंदू पक्ष का कहना है कि काशी विश्वनाथ मंदिर को औरंगजेब ने 1664 में नष्ट कर दिया था। फिर इसके अवशेषों से मस्जिद बनवाई, जिसे मंदिर की जमीन के एक हिस्से परज्ञानवापसी मस्जिद के रूप में जाना जाता है।