नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ICC रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं। मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें मिला है। इस सीरीज में 206 रन बनाए थे।
भारतीय कप्तान ने उस सीरीज में क्रमशः 72, 59 और 75* के स्कोर किए थे। 38 वर्षीय मिताली अब तक के उनके करियर में आठवीं बार नंबर एक पर पहुंची हैं। मिताली ने पहली बार 2005 में वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान हासिल किया था। मिताली के अलावा स्मृति मंधाना भी टॉप-10 में शामिल हैं। *टॉप-10 महिला बल्लेबाज* मिताली राज (762), लिजेल ली (758), एलिसा हीले (756), टैमी ब्यूमोंटे (754), स्टेफनी टेलर (746), मेग लैनिंग (723), एमी सैटरथवेट (715), नताली स्कीवर (706), स्मृति मंधाना (701) और लौरा वोल्वार्ड्ट (683)