नई दिल्ली। देश की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में देश को पहला मेडल दिलाया। चानू ने टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया। रजत पदक जीतकर देश का खाता भी खोला। उन्होंने महिलाओं की 49 किग्रा वर्ग में क्लीन एंड जर्क में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने बताया कि भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने फाइनल प्रयास में 202 किलो का वजन उठाया। उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। उन्होंने दूसरे प्रयास में 115 किलो का वजन उठाया। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक दिलाया था।
उल्लेखनीय है कि मीराबाई भारतीय रेल में कार्यरत है। चानू पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे गुहावाटी में ओएसडी स्पोर्टस के रूप में कार्यरत है। महामंत्री ने उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। ईसीआरकेयू केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के साथ-साथ धनबाद के पीके मिश्रा, ओपी शर्मा, मोहम्मद जियाउद्दीन, एके दा, एनके खवास, एनजे सुभाष, टीके साहू, चमारी राम, बीके दूबे, सोमेन दत्ता, जेके साव, प्रोशांतो बनर्जी, पिंटू नंदन, राजू चौबे, एके दास, आरके सिंह ने भी बधाई दी।