मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा ने 31 जगहों पर कराई अस्थाई प्याऊ की व्यवस्था

झारखंड
Spread the love

रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा की आम सभा 19 जुलाई को रांची स्‍थ‍ित मारवाड़ी भवन में हुई। इसमें विगत दिनों हुई गतिविधि और भविष्य के कार्यक्रमों की चर्चा की गई। संस्था के सदस्यों की आम सहमति से 31 जगह अस्थाई प्याऊ की व्यवस्था कराई गई।

मंच की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने कहा कोरोना के कारण अभी तक हम लोग ऑनलाइन मीटिंग कर रहे थे। पहली बार मीटिंग ऑफलाइन हो रही है। यह खुशी की बात है कि संस्था में 20 नई सदस्य जुड़ी हैं। सचिव श्वेता भाला ने सभी सदस्यों का अभिनंदन किया। मीडिया प्रभारी पूजा सरावगी ने कहा संघर्ष की राह पर जो चलता है, वहीं कुछ गुजरने का जज्बा रखता है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमृतधारा प्रभारी रितु पोद्दार एवं कविता सोमानी का योगदान रहा। मौके पर संस्थापक अध्यक्ष सुमिता लाठ, वर्तमान अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विनीता बिहानी, पूर्व अध्यक्ष मीना टाईवाला, सचिव श्वेता भाला, कोषाध्यक्ष विनीता सिंघानिया, मीडिया प्रभारी पूजा सरावगी, शशि बंका, सपना सिंघानिया, पूजा अग्रवाल, दीपिका मोतीका, आशा संतोलिया, उपाध्यक्ष आशा सराफ, डॉली अग्रवाल, एवं रोजी खंडेलवाल उपस्थित रहीं।