
दुमका। झारखंड में 3 जुलाई की शाम 8 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा है। इस दौरान सभी दुकानें (फल, सब्जी, ग्रोसरी आइटम, मिठाई, भोज्य सामग्रियों की दुकानें समेत) इस दौरान बंद रखना है। स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान और दूध के स्टोर खुले रखने हैं। इसका निर्देश राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी किया जा चुका है।
झारखंड की उप राजधानी दुमका में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन की धज्जी उड़ाई गई। सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश को ठेंगा दिखाते हुए मछली बाजार में लगी। बाजार खुले रहने के कारण वहां ग्राहकों की भारी भीड़ लगी थी। मजेदार यह था कि अधिकतर दुकानदार और ग्राहकों ने मास्क नहीं पहना था।
इसकी भनक लगते हैं दुमका बीडीओ, सीओ ओर थाना प्रभारी ने वहां छापेमारी की। उनके पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। ग्राहक इधर-उधर भागने लगे। अफसरों ने सरकार के निर्देश का उल्लंघन करने पर 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला। दुकानदार और ग्राहकों को भी जमकर फटकार लगाई।