बंगाल का नाम बदलने को लेकर दिल्ली में पीएम से मिलीं ममता, जनिये क्या बोले मोदी

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात को ‘अच्छी’ बताया है। विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद ममता कल पहली बार दिल्ली पहुंचीं।

प्रधानमंत्री आवास से बाहर आकर उन्होंने कहा कि वो उनसे शिष्टाचार के नाते मिलने गई थीं। ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने इस मुलाकात में अपने राज्य में वैक्सीन की आपूर्ति का मुद्दा भी रखा। उन्होंने कहा कि हमें और वैक्सीन मिले इसके लिए प्रधानमंत्री से बात की। हमारे राज्य को आबादी के हिसाब से दूसरे राज्यों से बहुत कम वैक्सीन मिली है। ममता ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से बंगाल राज्य का नाम बदलने को लेकर भी चर्चा की और प्रधानमंत्री ने कहा कि वो इसे देखेंगे। प्रधानमंत्री आवास के बाहर पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने पेगासस मामले की जांच का मुद्दा भी उठाया। ममता ने कहा कि मैं चाहती हूं पेगासस पर प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक बुलाएं।

सुप्रीम कोर्ट से इसकी जांच होनी चाहिए। बंगाल की मुख्यमंत्री आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने जाएंगी। कल उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कमल नाथ और आनंद शर्मा से मुलाकात की थी।