झारखंड के कोडरमा में भारी मात्रा में देसी शराब जब्त, बिहार भेजने की थी तैयारी

अपराध
Spread the love

कोडरमा। बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। बावजूद इसके झारखंड से बिहार शराब की तस्करी धड़ल्ले जारी है। ताजा मामला कोडरमा थाना क्षेत्र के गांधी चौक का है। शुक्रवार को थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने गुप्त सूचना के आधार पर 3 बैग से देसी शराब जब्त की है। तस्कर बस के माध्यम से शराब बिहार ले जाने के फिराक में था।

पुलिस को देखकर तस्कर शराब छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर शराब लेकर बाइक से पहुंच रहा है। पुलिस ने बाइक भी जब्त कर ली है।