राजद का स्थापना दिवसः लालू ने महंगाई पर मोदी पर बोला हमला, अपराध पर नीतीश को भी घेरा

बिहार
Spread the love

पटना। राजद आज 05 जुलाई को अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है। मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

साथ ही अपने भाषण में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। लंबे अरसे बाद लालू प्रसाद यादव आज अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोगों को भोजन का संसाधन नहीं जुट रहा। महंगाई गरीबों की कमर तोड़ रही है, लेकिन केंद्र सरकार को इसकी चिंता नहीं है।

लालू प्रसाद यादव ने इस दौरान बेरोजगारी पर बीजेपी सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल का भाव लगातार बढ़ रहा है। पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि हम कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा कर रहे हैं। हमारी आवाज दिल्ली तक पहुंच रही है।

लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के साथ-साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। लालू यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार की लापरवाही के कारण लोग परेशान नजर आए लोगों का सही से इलाज तक नहीं हो पाया।

बिहार का बहुत बुरा हाल है, जहां पर रोज 4 से 5 हत्याएं हो रही हैं, बेरोजगारी बिहार में चरम पर है। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में मेरे खिलाफ अफवाह फैलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि जंगलराज तो गरीबों का राज था, हमको बदनाम कर दिया गया। गरीबों की सत्ता बर्दाश्त नहीं हुई।

चरवाहा विद्यालय एक मैसेज था कि इस देश में बकरी चराने वाला, भैंस चराने वाला, गाय चराने वाला को पढ़ने का मौका मिले। विदेश में भी ऐसे स्कूल हैं। पशुपालन के लिए हम को बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया।