ट्रेन टिकट कैंसिल करने से पहले जान लें रेलवे के ये जरूरी नियम

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। अगर आपका टिकट चार्ट बनने के बाद भी RAC और वेटिंग लिस्ट में है और ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से 30 मिनट पहले टिकट कैंसिल कराते हैं तो स्लीपर क्लास में 60 रुपये कैंसिलेशन चार्ज लगेगा। जबकि एसी क्लास में 65 रुपये की कटौती होगी।

अगर आपका टिकट कंफर्म है। ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से 4 घंटे से पहले टिकट कैंसिल नहीं करा पाते हैं, तो किसी भी तरह का रिफंड नहीं मिलता है।

अगर आपका टिकट कंफर्म है तो ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 48 घंटे पहले जनरल क्लास (2S) में 60 रुपये प्रति यात्री कैंसिलेशन चार्ज देना होगा।

वहीं, स्लीपर क्लास में कैंसिल पर 120 रुपये की कटौती होगी। जबकि एसी चेयर कार और थर्ड एसी में 180 रुपये का चार्ज काटा जाएगा। सेकंड एसी में 200 रुपये, फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास में 240 रुपये की कटौती की जाएगी। साथ ही इस पर जीएसटी भी लगेगा।

अगर कंफर्म टिकट पर ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से और 48 घंटे के अंदर और 12 घंटे पहले तक कैंसिल कराते हैं तो टिकट की धनराशि की 25% कटौती की जाती है।

ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर टाइम से 4 घंटे के पहले और 12 घंटे के बीच में अगर आप टिकट कैंसिल कराते हैं। तो 50% धनराशि की कटौती की जाती है।

कंफर्म टिकट को ट्रेन के शेड्यूल पार्सल टाइम से 4 घंटे से पहले और वेटलिस्ट और RAC टिकट को ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से 30 मिनट पहले जरूर कैंसिल करा लें। वरना आपको रिफंड यानी पैसा वापस नहीं मिलेगा।