नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को एक सड़क हादसे से जुड़े मामले में वकील के लुक पर जस्टिस अब्दुल नजीर ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘आप सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं।
यहां पेश हो आपके लिए सम्मान की बात है। अपने बालों को देखिए। कम से कम कंघी तो कीजिए। मैं नहीं कहता कि तेल लगाइए, मगर खुद को ग्रूम तो कीजिए।’ वहीं दूसरे केस की सुनवाई करते समय एक वकील का मोबाइल बार-बार बजा तो जज साहब ने चुटकी ले ली। मामला एक स्यूसाइड और पीड़ित के लिखे एक नोट से जुड़ा हुआ था। वकील ने अदालत के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ‘प्यार का कोई ऐंगल था, इसका कोई सबूत नहीं है।’ कहते ही वकील का मोबाइल बज उठा।
‘बार ऐंड बेंच’ के अनुसार, पहले भी दो बार फोन की घंटी बज चुकी थी। जस्टिस नजीर ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘यह सच में लव स्टोरी है। बैकग्राउंड म्यूजिक तो देखिए।’ वकील साहब झेंप गए। बोले, ‘आई एम रियली सॉरी! कुछ बकवास फोन कॉल्स थे। यहां प्यार का ऐंगल दिखाने के लिए कोई सबूत नहीं है।’